बीती रात शातिर चोरों ने एक जिम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। लोगों के शोर मचाने पर चोर भाग खड़े हुए। बताया गया है कि भागते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक चोर की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

घटना मंगलवार देर रात कस्बे के इस्लामनगर रोड़ की है। जहां कस्बे के मोहल्ला महल निवासी शौकीन पुत्र मीरहसन आर्नोल्ड नाम से एक जिम है। जिम के पीछे ही शौकीन का मकान है। बीती रात करीब तीन बजे शौकीन टॉयलेट जाने के लिए उठा तो जिम की लाइट जली हुई थी। शक होने पर शौकिन ने शोर मचाया तो शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए लोगों को आता देख चोर भाग खड़े हुए। बाद में गश्त कर रही पुलिस उधर से गुजरी तो लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए चोरों के इस्लामनगर रोड़ की ओर भागने की सूचना दी। चोरों की तलाश में पुलिस ने कॉम्बिग की। इसी दौरान पुलिस को एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने बताया कि इस्लामनगर रोड़ पर रुहाड़े के पुल के नीचे एक कार दुर्घटना ग्रस्त हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार सवार तीन लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला गया। जिन्हें घायल अवस्था मे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है।

चर्चा है कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है इसी कार में चोर सवार थे। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राहगीरों से एक वेगनआर कार के पलटने की सूचना मिली थी। कार में तीन लोग सवार थे। जिनमे जिला मुज़फ्फरनगर के थाना मीरापुर क्षेत्र के गाँव कुतुबपुर निवासी आमिर आजम पुत्र मुशर्रफ की मौत हो गई है। जबकि जनपद शामली के लिलोन खेड़ी निवासी आबिद पुत्र मुश्ताक व सहारनपुर के खाता खेड़ी के रहने वाले हसन पुत्र नासिर का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कार सवार वही लोग थे जो चोरी के उद्देश्य से आए थे या कोई और है इसकी गहनता से जांच की जा रही है।