बाल श्रम के विरुद्ध छापामारी अभियान में दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त ।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार श्रम अधीक्षक, ने जिला धावा दल का गठन कर बाल श्रमिकों को मुक्ति हेतु संघन जाँच अभियान चलाया गया। जांच दल ने डॉ० अनवर इमाम, पिता-स्व० मंजर इमाम, मुहल्ला पाठक टोली, थाना-जहानाबाद, के निजी मकान से घरेलु कार्य में लगे 02 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया । कार्यरत दोनों बाल श्रमिक कुर्था जिला-अरवल, बिहार का रहने वाला है। विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, जहानाबाद के समक्ष उपस्थित कर बाल गृह में भेज दिया गया ।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि
बाल श्रम एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधि० 1986 के तहत नियोजक के विरूद्ध संबंधित थाना जहानाबाद सदर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। श्रम अधीक्षक ने बताया कि बाल श्रमिकों से किसी भी दुकान/प्रतिष्ठान/ घरेलु कार्य नियोजित करना गैर कानूनी है। बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों पर 20,000/- से 50,000/- तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक के कारावास का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा एमसी मेहता बनाम तामिलनाडु सरकार, 1996 में दिए आदेश के आलोक में नियोजक से 20,000/- प्रति बाल श्रमिक की दर से अलग से राशि की वसूली की जाएगी। इस राशि को जमा नहीं करने वाले नियोजक के विरूद्ध एक निलाम-पत्र वाद अलग से दायर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि
श्रम अधीक्षक के द्वारा ऐसे प्रतिष्ठानों एवं दुकानों के नियोजको को चेतावनी दी गई है कि जो भी नियोजक 14 वर्ष से नीचे के बाल श्रमिक से कार्य लेते पकड़े जायेगे उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है अगर उन्हें कहीं भी बाल श्रम की सूचना मिलती है तो अविलम्ब श्रम अधीक्षक / संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं विभागीय नंबर-9471229133 पर सूचना दें ताकि जिला धावा दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यरत बाल श्रमिक को विमुक्त कराया जा सके।
धावा दल में मृत्युंजय कुमार झा, श्रम अधीक्षक, जहानाबाद, रामबाबु कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, मोदनगंज प्रभारी काको, संजय कुमार प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हुलासगंज, विकास कुमार गौतम, जनसाहस, जहानाबाद, मिक्की कुमारी, जनसाथी, जनसाहस, जहानाबाद एवं स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।