रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में भारी मात्रा में पनीर और दूध जब्त किया

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रामपुर मनिहारान
कस्बे में एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा के नेतृत्व में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में मिलावटी पनीर और दूध पकड़ा है।



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे में ग्राम कल्लरपुर मार्ग पर रात करीब 3 बजे एसडीएम ने यहाँ छापा मारा। टीम के पहुँचने से पहले ही पनीर को मौके से हटा दिया गया था, लेकिन एक छोटे टैंकर में दूध बरामद किया गया। बाईपास मार्ग यहाँ हुई छापेमारी में टीम को दो क्विंटल मिलावटी पनीर और पनीर बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य रसायन व पदार्थ मिले। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के इंस्पेक्टर शिवनाथ यादव ने मौके पर पहुँचकर बरामद दूध और पनीर के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। एसडीएम के निर्देश पर पकड़े गए मिलावटी पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और संबंधित वाहनों को थाने में खड़ा करवा दिया गया है। एसडीएम, डॉ. पूर्वा, ने कहा मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। छापेमारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति मिलावटी सामान बेचता या बनाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।