रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
क्षेत्र के गांव साँचलु में कृषि विभाग सहारनपुर एवं विकास भवन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जनपद शामली से पहुँची किसान महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में डॉ सुरेंद्र कुमार, प्रकाश व जितेंद्र कुमार ने ” कान्हा पंच गव्य प्राकृतिक खेती ” विषय पर महिलाओं को बीजारोपण, प्राकृतिक खाद बनाना व कीट नियंत्रक के बारे में जानकारी दी। किसान महिलाओं को प्राकृतिक गेंहूँ के खेतों पर ले जाकर फसल को दिखाया और जहर मुक्त खेती करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में पूर्व किसान वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार, सुधा तिवारी, सुनीता, सोनम, बबली, शिवानी, अर्चना, पंकज, रमेश चंद्र, कान्हा अभिनव प्रकाश, सलोनी,शारदा, सीमा आदि उपस्थित रहे।