सांसद ने विकास की छह अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास, लोगों ने लगाए “हम हैं मोदी परिवार ” के नारे

Breaking news

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

शहर के छतौनी सरकारी बस स्टैंड के निकट सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने विकास की छह अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। सांसद श्री सिंह ने बताया कि लोगों की चीर- परीचित मांगों में सबसे महत्वपूर्ण
मोतिहारी शहर के एनएच 28 ए के छतौनी एवं अवधेश चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। वहीं एनएच 27 फोर लेन में पिपराकोठी के निकट मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले लेन पर अवस्थित कृषि विज्ञान केंद्र, नवोदय विद्यालय एवं महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के सामने 1.60 किलोमीटर लंबा तथा 5.5 मीटर चौड़ा अतिरिक्त सर्विस लेन और नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।

इसके साथ ही एनएच 27 पर मेहसी, डुमरिया एवं एनएच 28 ए पर मोतिहारी शहर में प्रवेश के पहले महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा के साथ तीन स्मृति द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। जिसकी कुल अनुमानित लागत 58.76 करोड़ है। समारोह को संबोधित करते हुए कहा इस कार्य के लिए मोदी सरकार को बहुत बहुत बधाई देते हैं। इस शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमुह ने नारा भी लगाया कि हम है मोदी का परिवार, अबकी बार 400 पार। मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार, मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, विधायक कृष्णानंद पासवान, विधायक सुनील मणि तिवारी, विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री मार्तंड नारायण सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान सहित अन्य नेता और आमजन मौजूद थे।