फाइलेरिया की दवा अधिकारियों को भी सेवन कराया गया।

Breaking news

शेखपुरा :- रविशंकर कुमार, रिपोर्ट

शेखपुरा :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 फरवरी से 07 मार्च तक जिले में चलाए जा रहे है फाइलेरिया उन्मूलन अभियान अंतर्गत मगंलवार को समाहरणालय परिसर में कैंप लगाकर लोगो को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा का सेवन कराया गया। इस कैंप में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा भी अन्य लोगो के द्वारा दवा का सेवन किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर ,वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया की इस अभियान के अंतर्गत घर – घर जाके लोगो को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा दिया जा रहा है । कई अवसरों पर विशेष कैंप का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को लक्षित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज समाहरणालय में कैंप लगाया है ।इसे पूर्व 4 मार्च को पुलिस लाइन एवं 02 मार्च को सरकारी अभियंत्रण महाविद्यालय,शेखपुरा में भी विशेष कैंप लगा कर लोगो को दवा खिलाया गया था। फाइलेरिया की दवा 02 वर्ष के काम आयु के बच्चे , गर्भवती महिलाएं , गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति आदि को नही दिया जाना है। साथ ही यह ध्यान भी रखना जरूरी है की खाली पेट इस दवा का सेवन नही किया जाए। इस कैंप में श्री अरविंद श्रीवास्तव, जिला समन्यवक, फाइलेरिया अभियान शेखपुरा एवं अन्य मेडिकल टीम उपस्थित थे।