
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में एवं महासचिव एडवोकेट धन किशोर के संचालन में हाइकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बुधवार को सभी अधिवक्ता जन न्यायिक कार्यों से विरत रहे और न्यायालयों से भी सहयोग की अपेक्षा की है। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रवीण सिंह पुंडीर ने कहा कि हाइकोर्ट की माँग को लेकर अधिवक्ता संघ वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की मांग को अनसुना किया गया है। लेकिन अधिवक्ता मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखेंगे। इस दौरान एडवोकेट राजकुमार,प्रमोद, मोनू कुमार, सुशील कुमार, अंकुर कुमार,कुलदीप सिंह, राकेश कुमार सिंह,रविन्द्र पुंडीर, सीमा मौर्य, विपिन राणा, यशपाल सिंह, विपिन कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।
