
आज नवादा वॉरियर्स का मुकाबला होंडा हीटर्स के बीच हुआ जिसमें नवादा वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।नवादा वॉरियर्स के बल्लेबाज कप्तान आदित्य ने 29 गौरव ने 26 जबकि अनुराग पाराशर ने 24 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए होंडा हीटर्स की गेंदबाज कुश कुमार एवं तेजस शाही ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी होंडा हीटर्स की टीम ने 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच को जीत लिया। होंडा हीटर्स के बल्लेबाज धरम कुमार ने एक बार फिर से शानदार 58 रन बनाए जबकि कप्तान निमेष राज ने 43 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया और टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस जीत के साथ होंडा हिटर अपने तीनों मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है। आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले धर्म कुमार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी बीसीए अंदर-19 टीम के मैनेजर मनीष आनंद के द्वारा दी गई। अंपायरिंग की भूमिका में अजय कुमार एवं पवन कुमार थे। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी सचिव राकेश कुमार अभिषेक पांडे प्रहलाद कुमार पंकज केसरी आनंद मिश्रा मौजूद रहे।
