आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जिसके चलते कोतवाली प्रभारी ने थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

रविवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने लोकसभा चुनाव को शांति व पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण कर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के ठहराव को लेकर बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने पेयजल, बिजली, सुरक्षा के साथ ही बारिश से बचाव की व्यस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शरारती तत्वों और अपराधियों को चिन्हित कर मुचलकों में पाबंद किया जा रहा है।