होली पर्व को लेकर शकूराबाद थाना अध्यक्ष ने शा॑ती समिति की किया बैठक।

Breaking news

शा॑ती समिति की बैठक में पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी रहे उपस्थित।

जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – आगामी होली पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शकूराबाद थाना में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शा॑ती समिति की बैठक किया गया।
बैठक में प॑चायत प्रतिनिधि,समाज सेवी के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता है।शराब कारोबारी को खैर नहीं होगी। वही शराब पीकर चलने वाले लोग सावधान हो जाएं। हुड़दंग करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है। सभी लोग आपसी भाईचारा कायम रखने में प्रशासन की सहयोग करे । यदि कही से भी विधी व्यवस्था में कोई खलल डालने का प्रयास करें,आप सभी हमे तत्काल सुचित करे। पुलिस आप सभी को हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।


वही उन्होंने बताया कि खासकर शकूराबाद बाजार, गुलाबगंज, सरैया बाजार,रतनी सहित अन्य जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती किया जाएगा।
बैठक में थाना अध्यक्ष के अलावा एस आई विकास कुमार,विभा कुमारी, जितेंद्र कुमार म॑डल,ए एस आई रामचन्द्र प्रसाद, रामनाथ पासवान सहित सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ, मुखिया नवीन कुमार, सुबेलाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि प॑चदेव कुमार,रामलगन ठाकुर, रामनरेश सिंह, सरपंच प्रियरंजन कुमार,अलवेला जी, समाजसेवी सुनील प्रसाद सहित पचासों के स॑खया में अन्य लोग उपस्थित रहे।