शेखपुरा लोकसभा आम निर्वाचन, नुक्कड़ नाटक मंडली के द्वारा गीत संगीत अभियान के माध्यम से बिना लालच के निर्भर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया,

Breaking news बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा

शेखपुरा जिला में मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु लोकसभा क्षेत्र-39 नवादा अंतर्गत जिलें के शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव ग्राम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया उप निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर प्रमंडल मुंगेर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में जीविका दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मताधिकार करने को लेकर प्रेरित करते हुये मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को प्रेरित किया गया उप निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर प्रमंडल के द्वारा संबोधन में मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है यह सही है कि कोई आपको मतदान करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है और मतदान करने से रोक भी नहीं सकता परंतु यह भी सही है कि हमारे एक वोट का भी बहुत महत्व है क्योंकि यही एक वोट हमारा लोकतंत्र से जुड़े होने का प्रमाण है। उन्होंने रोचक कहानी के माध्यम से भी मतदान की कीमत बताई उन्होंने कहा कि जब हम मतदान करेंगे तभी तो अपने क्षेत्र में विकास के लिए आवाज उठा सकतें है। हमें लोकतंत्र के मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए। और यह हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही कर सकतें है। उन्होंने मतदान में नोटा विकल्प के बारे में उल्लेख करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नोटा विकल्प ईवीएम में शामिल किया गया है। जिनके प्रयोग का भी गणना की जाती है। उन्होंने वहाॅ उपस्थित सभी लोगों से 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करने की अपील की नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा भी गीत-संगीत अभिनय के माध्यम से बिना लालच के निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान का संदेश जन जन तक पहुंचने के लिए रैली निकाली गई जीविका दीदियों के द्वारा भी हर घर पर दस्तक दे मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग डीपीएम जीविका सभी जीविका दीदी आंगनबाड़ी सेविका एव बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बुढ़े बुजूर्ग आदि उपस्थित थें।