
*उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार*
*मुजफ्फरपुर के कांटी थाना रोड में स्तिथ गल्ला व्यवसायी से दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ढाई लाख रुपए लूटकर हुआ फरार*
बताया जाता है कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित कांटी थाना रोड मार्ग में गल्ला व्यवसायिक सह खरीद बिक्रि करने वाले दुकानदार संजीत कुमार से एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दुकान में रखें ढाई लाख रुपया नगद लूटकर फरार हो गया।
वही , मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों व व्यवसायियों में काफी नाराजगी है।
सूचना उपरांत घटनास्थल पर कांटी थाना पुलिस एवं एसडीपीओ पश्चमी वन सुचित्रा कुमारी पूरे दल – बल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
