
शिवहर, प्रतिनिधि ।
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक के निर्देशानुसार संजीव कुमार,जिला बाल संरक्षण इकाई शिवहर एवं मोहन कुमार, सचिव , सवेरा स्वयं सेवी संगठन, शिवहर के द्वारा पारगमन स्थल, बस स्टैंड शिवहर से अंतरजिला संचालित बसों में बच्चों की जांच की गई। जिससे उनका पलायन या तस्करी न हो। इसी क्रम में आज
परागमन स्थल का सघन जांच की गई। बताया कि मानव व्यापार विशेष कर बालिका एवं महिला शोषण की समस्या एक सामाजिक गंभीर अपराध बन चुका है। मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है। जिसका शिकार किशोर एवं किशोरी महिलाएं एवं पुरुष भी हो सकता है। इन सभी को रोजगार देने के नाम पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर कुछ प्रलोभन देकर ले जाया जाता है।
उन्होंने बताया है कि समाज में कुछ व्यक्ति बच्चों एवं उनके माता-पिता को बहला फुसला कर पर लोभ देकर बच्चों एवं बच्चियों को दूसरे राज्य में ले जाते हैं। जहां पर उनके साथ शोषण किया जाता है।
