
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिपिछड़ा समाज के जदयू कोटा से स्थान देकर बढ़ाएं हौसला।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में अतिपिछड़ा समाज ने पूर्व सांसद सह जदयू विधायक प्रत्याशी आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से म॑त्रीम॑डल में शामिल करने की मांग उठाई है।
अतिपिछड़ा समाज के नेताओं ने बताया कि बीते 2005 में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें बिहार सरकार में कई विभागों में कार्य सम्हाले स्व रामाश्रय प्रसाद सिंह को चुनाव में हार के वावजूद भी म॑त्रीम॑डल में शामिल कर उन्हें सम्मानित करने का काम किया था, ठीक उसी प्रकार अतिपिछड़ों के सर्व मान्य नेता, अपितु कई वर्षों का राजनीतिक अनुभव के अलावा एम एल सी, सांसद के रूप में कार्य कर चुके,साथ ही साथ बिहार प्रदेश के अतिपिछड़ा जदयू के अध्यक्ष आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी को बिहार सरकार में शामिल कर उन्हें सम्मानित से अतिपिछड़ा समाज को हौसला बढ़ेगा,। चुकी आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के अगुआई में जहानाबाद ही नहीं अपितु पुरे बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग ने एन डी ए के पक्ष में अपना जनाधार दिया, जिससे बिहार में एन डी ए प्रचंड बहुमत आई और सरकार बनाई।
नेताओं ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जदयू कोटे से आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को म॑त्रीम॑डल में शामिल करते हैं तो चंद्रवंशी समाज सहित अन्य अतिपिछड़ा समाज को हौसला बढ़ेगा और अतिपिछड़ा वर्ग अतिउत्साह के साथ जदयू सहित एन डी ए के पक्ष में हमेशा तत्पर रहेगा।
अतिपिछड़ा समाज के नेता गणेश बिंद, श्यामदेव चंद्रवंशी, रामदेव बिंद,विनोद दांगी, रामप्रवेश निषाद,अनील ठाकुर, मनोज चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया र॑जन कुमार,वार्ड पार्षद सदस्य मुकेश कुमार, उमेश च॑द्रव॑शी, सहित दर्जनों नेताओं ने बताया कि, चुकी अतिपिछड़ा का सर्व मान्य नेता तथा जहानाबाद के अतिपिछड़ों के शुभचिंतक आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी है, जिन्हें पूर्ण बहुमत लोगों ने दिया, खासकर अतिपिछड़ों ने अपनी ताकत को दिखाते हुए यह सिद्ध कर दिया। वही उनलोगो ने बताया कि आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी हारे नहीं वल्कि उन्हें हराने का काम किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अति पिछड़ा को सम्मान में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को म॑त्रीम॑डल में शामिल कर जहानाबाद के अतिपिछड़ों का हौसला अफजाई करें।
