
कार्यक्रम में दिव्यागजनो को खेल कौशल में सशक्त बनाने पर दिया गया जोर।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर को खेल भवन, में जिला पदाधिकारी अलंकर्ता पाण्डेय की उपस्थिति में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने और उनके खेल कौशल को सम्मानित करने के लिए आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के अवसर पर 30 ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी ,व्हील चेयर दिव्यांगजनों के बीच वितरण किया गया, जिससे उनकी गतिशीलता और दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ेगी।वही हाल ही में आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 में पदक हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष सम्मान भेंट प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। यह सम्मान खिलाड़ियों की मेहनत और लगन को दर्शाता है।
वही जिला पदाधिकारी ने बताई कि मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत वर – अरविंद कुमार ,प्रखंड- घोसी एवं वधू -सावित्री कुमारी,जिला- गया जी तथा वधू -प्रमिला कुमारी एवं वर- इंद्रदीप कुमार, जिला- जहानाबाद को प्रति युगल ₹100000 के रुपए की सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार, दिलीप कुशवाहा उपाध्यक्ष 20 सूत्री, अजय कुमार देव ,उपाध्यक्ष ,20 सूत्री, धीरज कुमार , उपाध्यक्ष, जिला नागरिक परिषद एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने दिव्यांगजनों के साहस और उपलब्धियों की सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभाओं को पहचानना और सम्मानित करना था।

