
मुजफ्फरपुर,
20 जनवरी 2026
डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, पोखरैरा (मुजफ्फरपुर) में आज विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से परिपूर्ण रहा, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर श्री राजीव रंजन उपस्थित रहे। उनके साथ जिला कल्याण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर श्री अमरेंद्र कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजीव रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक श्री विमल कुमार ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का संदेश भी देता है।

प्रधानाध्यापक श्री विमल कुमार ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उनकी प्रतिभा को मंच मिलता है।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य, गीत, नाटक एवं समूह प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति, शिक्षा का महत्व और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि श्री राजीव रंजन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय समाज के वंचित वर्गों के लिए शिक्षा का मजबूत आधार प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सह अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पश्चिमी श्री अमर कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री प्रत्यूष किशन, ग्राम पंचायत राज पोखरैरा के मुखिया श्री श्याम कुमार, विकास मित्र श्री राम एकबाल राम सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
