ननौता सहारनपुर उत्तर प्रदेशभीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न का अफजाल चैयरमेन के नेतृत्व में भव्य स्वागत…..

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्टर पंकज कुमार


भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला शामली जा रहे थे
नानौता के दिल्ली रोड स्थित चैयरमेन पति अफजाल खान के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वी राज व अन्य कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया
भीम आर्मी चीफ विनय रत्न ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को हराने के लिए जूझारू प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओ को ही चुनाव लड़ाया जाएगा
नगर पंचायत चैयरमेन पति अफजाल खान ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें और चन्द्रशेखर आजाद की नीति जन जन‌ तक पहुंचाएं ताकि आने वाले जिला पंचायत पार्टी सफलता प्राप्त कर सकें
इस अवसर पर अनील रावण, पूर्व सभासद अमजद खान, अंकित आर्य, अंजेश जरावरे, नसीम सिद्दीकी, राशिद खान, रिहान खान, शहजाद मलिक, आमिल कुरैशी, पूर्व सभासद दानिश मलिक, राज सिंह माजरा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे