कस्बे की बेटी सिमरन सूद का दिल्ली पुलिस में चयन होने पर परिजनों व गणमान्य लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी जमील फोरमैन ने कहा कि बेटियाँ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

मौहल्ला गंगाराम निवासी सुरेंद्र सूद की बेटी सिमरन सूद अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर दिल्ली पुलिस में चयनित हुई हैं। वरिष्ठ समाजसेवी जमील फोरमैन ने उनके निवास पर पहुँच कर सिमरन सूद को गुलदस्ता भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज बेटियाँ अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर हर क्षेत्र में अपना अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना बहुत ज़रूरी है।जमील फोरमैन ने कहा कि सबसे बड़ी ज़रूरत शिक्षा की है।शुरू से बच्चों की अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाई जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि बेटे और बेटी में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर की बेटियों को सिमरन सूद से प्रेरणा लेनी चाहिए। सिमरन सूद ने कहा कि माता पिता और बड़ों के आशीर्वाद से सफ़लता मिली है मैं पीड़ितों मज़लूमों को इंसाफ़ दिलाने का काम करूँगी।
इस दौरान सुरेंद्र सूद,निहाल वाल्मीकि, सूरज कुमार,विजेंद्र वाल्मीकि, सोमपाल वाल्मीकि, विकास आदि मौजूद रहे।