मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल में जीविका दीदी की रसोई का संचालन शुरू

Breaking news News बिहार





वृद्धजनों को मिल सकेगा जीविका दीदियों द्वारा बनाया पौष्टिक आहार –

आज नगर परिषद, शिवहर द्वारा वार्ड नंबर में संचालित मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल में जीविका दीदी की रसोई का विधिवत शुभारंभ जीविका के ज़िला परियोजना प्रबंधक अभिनव प्रिय, अधीक्षक मिथिलेश कुमार, रचना जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष ललिता देवी, किरण देवी, कोषाध्यक्ष रेखा देवी द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया गया।



ज़िला परियोजना प्रबंधक अभिनव प्रिय ने कहा कि शिवहर ज़िले में सदर अस्पताल, पुलिस लाइन, आवासीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में सफलतापूर्व किया जा रहा है । ये जीविका के लिए हर्ष का विषय है कि बिहार सरकार जीविका दीदियों पर यकीन कर उन्हें मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल में भी खान पान की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

उक्त अवसर पर उपस्थित परिसर के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि अभी वृद्धजन आश्रय स्थल में कुल 11 वृद्धजन रहते हैं। उन्होंने बताया कि जीविका दीदी के रसोई के शुभारंभ से वृद्धजनों में उत्सुकता है। अब उन्हें समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगा।



मौके पर प्रखंड मेंटर दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लाल बाबू साह, प्रबंधक गैर कृषि नैशी, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, क्षेत्रीय समन्वयक पुष्प रंजन कुमार, आश्रय स्थल के अकाउंटेंट कुंदन कुमार मिश्रा, केयर टेकर दीपक कुमार गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, यशराज, गार्ड बलवंत सिंह, वृद्धजन पुलिस राम, फुलगीन राम, राम बाबू राउत आदि मौजूद थे। सभी दीदी के रसोई के उदघाटन से उत्सुक नजर आए।