अरुणाचल प्रदेश में जिले के खिलाड़ियों ने बिहार के लिए पदक जितकर किया नाम रौशन।

Breaking news News बिहार



राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का बढ़ाया शान।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता (भारतोलन) का आयोजन अरुणाचल प्रदेश में कराया जा रहा है। जहानाबाद के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बिहार के लिए पदक जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
यहां यह बता दें कि उच्च विद्यालय मा॑दिल ,के छात्र उज्जवल कुमार ने अंडर 17 श्रेणी के, 98 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया।

वही आदित्य राज जो की + 2 उच्च विद्यालय सरता , के छात्र ने 98 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जितकर जिले का नाम रौशन किया।

बिहार की टीम की तरफ से प्रतिभागिता कर रहे यशराज जो कि आर्यन पब्लिक स्कूल जहानाबाद के छात्र हैं। इन्होंने 71 किलो वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया है एवं खेलो इंडिया प्रतियोगिता 2026 के लिए चयनित हुए हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताई कि
खेलो इंडिया अस्मिता गेम्स में भी जहानाबाद की दो प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल टैली में स्थान मिला है;

कुमकुम कुमारी ,पिता विभूति पाल, ग्राम एनवा ,काको ,जो की एस0 एन0 सिंहा महाविद्यालय ,जहानाबाद की छात्रा है, ने सीनियर श्रेणी में रजत एवं जूनियर श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।



एस0 एन0 सिन्हा कॉलेज जहानाबाद की छात्रा खुशबू कुमारी को भी खेलो इंडिया अस्मिता गेम्स में सीनियर श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।
ये सभी खिलाड़ी खेल भवन , गांधी मैदान जहानाबाद में संचालित खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर में प्रशिक्षणरत रहे हैं।
बिहार के लिए पदक जीतने वाले जहानाबाद के युवा एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर जिला पदाधिकारी, ने बधाई दी है।