पंचायत में वित्तिय अनमितता में जांच की कार्रवाई नहीं होने पर वार्ड सदस्यों ने 8 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने को बी डी ओ को सौंपा ज्ञापन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -प्रख॑ड मुख्यालय पर आगामी 08 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी रतनी फरीदपुर को प्रखंड बार्ड सदस्य अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा है।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड बार्ड सदस्य अध्यक्ष सह रतनी पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार ने बताया कि,रतनी पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा काफी अनमितता बरती गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ज्ञापन में उल्लेख है कि रतनी पंचायत में विकास कार्य को लेकर सरकार के निर्देशानुसार कार्यकारणी की बैठक न करना, पंचायत में किए कार्यों को कार्यकारणी के सदस्यों को जानकारी नहीं देना,बिना कार्यकारणी सदस्य के हस्ताक्षर न कराना, जैसे कई गम्भीर आरोप लगाया गया है। वही आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सभी बिंदुओं पर जांच हेतु अनेकों बार लिखित आवेदन दिया गया, परंतु अबतक जांच नहीं होने से नाराज़ सदस्यों ने आगामी 08 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय के पास यात्री शेड में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की ज्ञापन सौंपा गया है।


वही प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने बताई कि प्रखंड बार्ड सदस्य अध्यक्ष रमेश कुमार द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताई कि ज्ञापन में रमेश कुमार के अलावा प्रखंड बार्ड उपाध्यक्ष मनोज कुमार, विश्वास कुमार सहित अन्य का हस्ताक्षर किया गया है। उन्होंने बताई कि हालांकि आवेदन पर सहानभूति पूर्वक विचार किया जाएगा,और पंचायत सचिव रतनी द्वारा की गई कार्यो का अभिलेख मांगा जा रहा है।
वही इस सम्बन्ध में पंचायत सचिव अभिषेक कुमार ने पुछने पर बताया कि चुकी कार्यकारणी की बैठक में कौलम पुरा नही होने के फलस्वरूप पंचायत में विकास कार्य के लिए कोई भी नई योजना स्वीकृत नहीं की गई है।