आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के तत्वाधान में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा बिहार के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल दरभंगा रोड,बखरी,मुजफ्फरपुर में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन बहुत ही धूमधाम से हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र राय, डीएवी प्रक्षेत्र ए के क्षेत्रीय अधिकारी शशिकांत झा, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी समस्तीपुर जोन नीरज कुमार सिंह, तथा शिविर के आयोजक सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी मुजफ्फरपुर जोन,अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि शिक्षा सेवा एवं संस्कार डीएवी संस्था का मूल मंत्र रहा है और डीएवी संस्था द्वारा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन करने से विद्यार्थियों में एक सकारात्मक नई ऊर्जा का संचार होता है जो समाज के उत्थान व नवनिर्माण के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय वाराणसी की प्राचार्य श्रीमती प्रीति विमीशीनी और उनकी शिष्याओं के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएवी के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा वैदिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। संध्या के समय वंदना तथा स्वामी दयानंद जी के द्वारा किए गए कृतों पर प्रकाश डालते हुए प्रख्यात उपदेशक ज्वलंत शास्त्री जी ने विद्यार्थियों को वेद की महत्वता पर प्रकाश डाला। लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश राय को डीएवी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।शिविर के आयोजक सह प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिक विकास हेतु इस तरह के शिविर का आयोजन सामाजिक स्तर पर विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण हेतु अति आवश्यक है। इस अवसर पर विभिन्न डीएवी स्कूलो के प्राचार्य शिक्षक गण तथा हजारों की संख्या बच्चे उपस्थित हुए।