जिले के गांधी मैदान में शिक्षकों की लंबी कतार l

Breaking news

अरवल जिले के गांधी मैदान में शिक्षकों की लंबी कतार देखी गई बताते चले कि बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा शिक्षकों की सदझता परीक्षा ली गई थी जिसमें जिले पांचो प्रखंड की अलग-अलग डेट निर्धारित की गई थी जिसमें मंगलवार को करपी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मिडिल स्कूल, उच्च विद्यालय एवं इंटर स्तरीय विद्यालयों का सभी अलग-अलग काउंटर बनाकर शिक्षकों को एडमिट कार्ड जमा ली जा रही है एवं थम इंप्रेशन कि सत्यापन की जा रही थी इसी के चलते हजारों की लंबी कतार लगी रही वही +2 उच्च विद्यालय आनंदपुर के शिक्षक गिरिजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के जिस तरह की नोटिफिकेशन जारी होती है उस नोटिफिकेशन का पालन करना हम सभी शिक्षकों का कर्तव्य होता है l इस कर्तव्य को पालन करने के लिए अरवल जिले के गांधी मैदान मैं अवस्थित बीआरसी भवन में हम लोग सभी शिक्षक एडमिट कार्ड एवं थम प्रिपरेशन सत्यापन करा रहे हैं l इस मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय आनंदपुर के विजय भास्कर, रणविजय कुमार, अरुण कुमार सहित सभी विद्यालय की शिक्षक उपस्थित रहे l