जहानाबाद लौटने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दो बालिकाओं को किया गया भब्य स्वागत।

Breaking news News बिहार



मेडलिस्ट रग्बी खिलाड़ी अंशु एवं तमन्ना ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का किया नाम रौशन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -कहते है यदि मन में किसी काम के पिछे जज्बा हो तो कर गुजारने की कोशिश नाकाम नही होता। वैसे ही जिले की दो प्रतिभाशाली बेटियो ने रग्बी फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है ।बता दें कि असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलो इंडिया अस्मिता ईस्ट जोनल प्रतियोगिता में बिहार की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुएं बिहार टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका जिले के अंशु कुमारी ने सीनियर वर्ग में वही तमन्ना कुमारी अंदर 15 वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन की। जिले में आगवन होते ही दोनों खिलाड़ियों का जहानाबाद में भव्य स्वागत किया गया।,दोनों खिलाड़ी जहानाबाद के ग्रामीण क्षेत्र से आती है और सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन मेहनत के बल पर राष्टीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुई ।बताते चले कि अंशु ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में आयोजित ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भी बिहार टीम का हिस्सा रहते हुए गोल्ड मेडल जीत कर आई थी खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से उत्साहित हो कर उनके स्वागत में आए उनके अभिभावक , जहानाबाद के जिला परिषद सदस्य साधु यादव ,जिले के रग्बी सचिव गौतम कुमार सह सचिव प्रदीप प्रकाश ,कोच विकास कुमार, प्रकाश कुमार साथ में अपने मेडलिस्ट खिलाड़ियों के सम्मान में आए जिले के सैकड़ों रग्बी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की।इस मौके पर सचिव गौतम कुमार ने बताया की दोनो खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान लगातार जमकर पसीना बहाया जिसका नतीजा आज वो इस स्तर पर पहुंची है दोनो खिलाड़ियों को बधाई दिया साथ ही उन्होंने बिहार रग्बी संघ के महाचिव डॉ पंकज कुमार ज्योति सर को भी धन्यवाद देते हुए उनकी जम कर सराहना की।