जहानाबाद स्टेशन पर बंदे भारत एक्सप्रेस की ठहराव की मांग जोरों पर।

Breaking news News बिहार



पटना से जमेशदपुर जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस की ठहराव से आम आवाम की मिलेगी सुविधा -रविशेखर

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद के जिला मंत्री रवि शेखर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पटना से जमशेदपुर आने जाने वाली वन्देभारत एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या – 20894,20893) का ठहराव जहानाबाद में नहीं होने से आम आवाम को काफी दिक्कत महसूस हो रही है। उन्होंने बताया की जिले के करीब हजारों की संख्या में जमशेदपुर शहर सहित सिन्हभूम प्रमंडल में प्रवासन कर रहे जहानाबाद क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। चूँकि पटना गया रेल मार्ग से जमशेदपुर जाने के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है ।जिसका भी ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर नहीं हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं डीआरएम दानापुर से जहानाबाद क्षेत्र के निवासीयों ने अपील किया है कि वन्देभारत ट्रेन का ठहराव जहानाबाद में किया जाए।
वही स्थानीय सांसद एवं विधायक से भी अपील है कि आप भी जिले के आम आवाम की सुविधा को ध्यान रखते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री एवं डी आर ए एम से पत्राचार करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत एक्सप्रेस की ठहराव हेतु प्रयास करें,ताकी लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके।