
शिवहर—
जिले में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन और जन-जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी और जिला बार एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे। न्यायालय के सभी कर्मचारीगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार,के सचिव ललन कुमार ने बताया कि जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़े पैमाने पर भाग लेकर अपने सुलहनीय वाद, बैंक ऋण, परिवारिक विवाद, तथा अन्य मामलों का निःशुल्क निपटारा कराएं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य समय, धन और ऊर्जा की बचत करते हुए लोगों को जल्दी और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है।
प्रचार वाहन जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घूमकर लोगों को 13 दिसंबर को न्यायालय में उपस्थित होने और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जागरूक करेगा। न्यायिक अधिकारियों का मानना है कि इस साल राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड संख्या में मामलों के निपटारे की संभावना है।
