चंपारण की खबर::ग्रामीण क्रिकेट लीग ट्रायल तीसरे दिन भी जारी

Breaking news News खेल खुद बिहार


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) के तत्वधान में बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए ट्रायल का आज तीसरा दिन था।मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर आज ट्रायल के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 55 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। अब तक कुल 345 खिलाड़ियों ने ट्रायल दे दिया हैं। इसीडीसीए चयनसमिति सदस्य वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रीतेश रंजन,हरप्रीत सिंह सलूजा के देख-रेख में ट्रायल प्रक्रिया चल रही हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीए गवनिंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम जो बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के भी कन्वेनर हैं के देख-रेख में बिहार के सभी जिलों में यह ट्रायल प्रक्रिया चल रही हैं।
बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि इस लीग का उदेश्य पूरा होता दिख रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में खिलाड़ी ट्रायल के लिए शिरकत कर रहे हैं। इस लीग का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों से क्रिकेट प्रतिभा को खोजना व उनको क्रिकेट की मुख्य धारा के साथ जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा स्तर को राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनाना है। मोतिहारी में यह ट्रायल प्रक्रिया अभी 10 और 11 दिसंबर को भी चलेगा। अगर कोई खिलाड़ी अपना पंजीकरण अभी तक नही कराये होंगे वे अगले दो दिनों में ग्राउंड में आकर अपना पंजीकरण कराते हुए ट्रायल में भाग ले सकते हैं। ट्रायल के उपरांत टीमों की घोषणा कर दिया जाएगा।जनवरी के प्रथम सप्ताह से इन टीमो के बीच मैच खेले जायेंगे।
मौके पर अभिषेक कुमार ठाकुर, वरिष्ठ खिलाड़ी गुलाब खान, एजाज अंसारी, अभिषेक कुमार छोटू, इब्राहीम लोधी, विकास कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।