रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन सदस्य तनया शर्मा व पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पुत्रवधू श्रीमति रति शर्मा फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स में पहुँचने पर रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना, बिल क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ एसपी सिंह, हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सनीस वीएम ने स्टाफ सहित अतिथियों का भव्य स्वागत किया। अधिकारियों ने नवनिर्मित बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन का अवलोकन कर उसमें दी गई सुविधाओं का जायजा लिया स्टाफ क्वार्टर व होस्टल में नवीनीकरण कार्यों की जानकारी ली और अपने सुझाव भी दिये। श्रीमति रति शर्मा ने कहा कि गत वर्षों में संस्थान ने बुलन्दियों को छूकर मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं जो देश के विकास में सहायक है। तनया शर्मा ने निर्माण कार्यों व शैक्षणिक गतिविधियों के अवलोकन के बाद उन्होंने कहा कि यहां दी जा रही सुविधाओं से केवल भूमि या भवन का निर्माण करना नहीं है बल्कि शिक्षा का स्तर बढ़ाना है जिससे क्षेत्र या देश ही नहीं विदेशों से भी छात्राएं और अध्यापिकाएं पहुंचे और विश्व में संस्थान विख्यात हो। रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने अतिथियों का संस्थान में पधारने व उनके द्वारा किये गए मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान सतीश वासुदेवा, सुभाष कटवाल,शैलेष कुमार, दीपक कुमार के अलावा जितेंद्र कुमार, शुभम कुमार, एनपी कुशवाहा व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।