सहारनपुर उत्तर प्रदेशनानौता में टेल की दुकान से हजारो की चोरी सहित इन्वर्टर बैटरी गायब

Breaking news News उत्तरप्रदेश




ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार



*छत के रास्ते जाल उखाड़कर दुकान में घुसे चोर, नकदी व कीमती सामान लेकर फरार
नगर नानौता में पुलिस की रात्रि गश्त की एक बार फिर पोल खुल गई है। बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर देवबंद रोड स्थित एक टेल की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित व्यापारी भारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक भारत अरोरा पुत्र वेदप्रकाश ने थाना नानौता में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार उनकी दुकान देवबंद रोड नानौता में स्थित है, जहां वह प्रतिदिन सहारनपुर से आकर दुकान का संचालन करते हैं। दिनांक 14–15 जनवरी 2026 की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखी करीब 20 हजार रुपये नकद। सुबह जब दुकान कर्मचारी द्वारा मोबाइल फोन पर चोरी की सूचना दी गई तो पीड़ित मौके पर पहुंचे और पूरी घटना देखी। चोरी की इस वारदात से आसपास के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस की रात्रि गश्त सही ढंग से होती तो इतनी बड़ी चोरी संभव नहीं थी।
पीड़ित ने पुलिस से चोरी की घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।