
रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन, रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स स्थित प्रतिष्ठित हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में नवप्रवेशित जी.एन.एम. और ए.एन.एम. छात्र-छात्राओं के लिए भव्य ‘दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह’ का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भावी नर्सों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को साक्षी मानकर मानवता की सेवा, रोगियों के प्रति समर्पण और अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से पालन करने की शपथ ली। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना समारोह का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेठ बलदेव दास बाजोरिया हॉस्पिटल) और विशिष्ट अतिथि डॉ. इन्द्रा सिंह (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला विंग) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुमधुर सरस्वती वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजीडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना और प्रधानाचार्य श्री सनीश वी.एम. ने अतिथियों का बुके देकर हार्दिक स्वागत किया। नोबल प्रोफेशन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार ने छात्रों को उनके नए सफर के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्थान के 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए कहा, “दीप उजाले का प्रतीक है। जिस तरह यह दीप जल रहा है, उसी तरह आपको अपने जीवन और रोगियों के जीवन में प्रकाश फैलाना है।” वहीं, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने नर्सिंग को एक ‘नोबल प्रोफेशन’ (महान पेशा) करार दिया। उन्होंने कहा कि चाहे छात्र सरकारी क्षेत्र में जाएं या निजी क्षेत्र में, उनका लक्ष्य हमेशा संस्थान का नाम रोशन करना और निस्वार्थ सेवा होना चाहिए। डॉ. इन्द्रा सिंह ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। “अंधेरे में प्रकाश बनें” नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सनीश वी.एम. ने छात्रों को एक बहुत ही प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “जीवन के सबसे अंधेरे क्षण में दीप जलाना सीखें, अर्थात वह प्रकाश बनें जो दूसरों की मदद करे।” उन्होंने फैकल्टी सदस्यों से भी छात्रों के उचित मार्गदर्शन का आह्वान किया। संस्थापक और प्रबंधन का संदेश कार्यक्रम के दौरान विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक श्री विनोद गुप्ता जी का शुभकामना संदेश भी पढ़ा गया। प्रेसिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि संस्थापक श्री विनोद गुप्ता ने अपनी माताजी श्रीमती रामरति गुप्ता की प्रेरणा से महिला सशक्तिकरण के लिए इस कॉम्प्लेक्स की स्थापना की।

चेयरमैन श्री आशुतोष दयाल शर्मा और बोर्ड सदस्य सुश्री तनया शर्मा ने भी अपने संदेशों के माध्यम से छात्रों को जीवन को सार्थक बनाने और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर आई.सी.एन. जिला अस्पताल से श्री राहुल कुमार, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट संतोष सलमानी, श्रीमती रेखा कुमार, श्री विकान्त कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर श्रीमती ईशा सिंह सहित संस्थान के स्टाफ सदस्य—श्री जैसन, श्री अनु, श्रीमती पल्लवी, प्रिया शैरोन, मृत्युंजय चौहान, श्रीविद्या और अंजलि आदि उपस्थित रहे।
