
उनके आगमन को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और हिंदू समाज में भारी उत्साह है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
डॉ. प्रवीण तोगड़िया कस्बे के दिल्ली रोड स्थित अशोक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।बीते बृहस्पतिवार को पानीपत में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान रामपुर मनिहारान से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को डॉ.प्रवीण तोगड़िया से भेंट करने का अवसर मिला। मुलाकात के दौरान 5 जनवरी को होने वाले रामपुर मनिहारान प्रवास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई l राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विकास सैनी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. तोगड़िया के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस अवसर पर विकास सैनी (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल, सहारनपुर),पंकज लोधी (जिला महामंत्री, सहारनपुर),संयम जैन ,रोहित रोहिल्ला,दीपक सैनी,राहुल तोमर आदि उपस्थित रहे
