
अंचल निरीक्षक के आवेदन पर 39 नामजद एवं 35 अज्ञात बनाएं गए आरोपी,16 गिरफ्तार।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी – बीते बुधवार को शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाबगंज में अतिक्रमण मुक्त कराने गए प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों के साथ हुई नोंक-झोंक के उपरांत हिंसक रूप में परिवर्तन हो गया था। जिससे गुलाबगंज बाजार में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था,और पुलिस एवं ग्रामिणो के बीच काफी रोड़ेबाजी की घटना घटी थी। वहीं उस घटना को लेकर अतिक्रमण मुक्त कराने गए सहायक दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक अमरेंद्र कुमार के द्वारा लिखित आवेदन पर शकूराबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार को गुलाबगंज बाजार में हुई पत्थरबाजी के खिलाफ अंचल निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने एक लिखित आवेदन दी। उनके द्वारा दी गई आवेदन में उल्लेख किया गया है कि रैयत अशोक कुमार ने माननीय पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर किया था कि मेरे पैतृक भुमी में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर झुगी झोपड़ी देकर व्यवसाय किया जा रहा है, फलस्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश जिला पदाधिकारी को निर्गत किया गया था। माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार को दणडाधिकारी एवं मुझे उप दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि हमलोग जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पुलिस बल के साथ गुलाबगंज बाजार स्थित अतिक्रमण किया गया जमीन पर बुलडोजर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। विरोध करने के बावजूद भी रैयती भुमी को साफ करने के क्रम में ग्रामीणों द्वारा काफी पत्थरबाजी किया गया, जिससे कई पुलिस कर्मी सहित पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने उल्लेख किया है कि ग्रामीणों द्वारा किया गया पत्थरबाजी का विडियो ग्राफी परिवहन पदाधिकारी द्वारा कराया गया था, विडियो ग्राफी से पहचान करने पर 39 ग्रामीण को नामजद एवं 35 अज्ञात का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि अंचल निरीक्षक के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ किया गया, फलस्वरूप सात महिला सहित 9 पुरुष को गिरफतार किया गया है।और अन्य लोगों को गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
