
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढवा ग्रामीण बैंक मैनेजर का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार पासवान (40) के रूप में हुई है। जितेंद्र एक साल से रामगढ़वा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर थे।
घटना के बाद से मृतक की पत्नी वंदना कुमारी दोनों बेटियों को लेकर फरार है। मृतक के बहनोई सूरज का कहना है, ‘वंदना का एक साल से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा था। इसी वजह से उसने जितेंद्र की हत्या कर दी है।’
पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, एफएसएल की टीम भी इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
