
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लर्निंग ट्री इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में “स्वराज्य के प्रखर स्वर” ओज कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन पटना जिले के बैरिया में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत काव्य प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में राज्य के 11 से अधिक ओज कवियों ने एक से बढ़कर एक सशक्त काव्य प्रस्तुतियाँ दीं। काव्य मंच पर जहानाबाद जिले के युवा कवि सुभाष शर्मा, ओज कवि राणा वीरेंद्र, शायर निशांत, नवादा की अनमोल कुमारी शर्मा एवं शंकर शौर्य, गया के रविरंजन, बनारस के धर्मराज एवं शिवम सांवरा, पटना के कुंदन सिंह क्रांति, अविनाश बंधु, ऋषि ऋषभ देव, कुमार प्रिंस, अर्चना, लक्ष्मीकांत, शंकर भगवान सिंह सहित अनेक गणमान्य कवियों एवं साहित्यप्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो मुख्य अतिथि सतीश शर्मा द्वारा संपन्न किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार एवं आयोजन संयोजक युवा कवि सुभाष शर्मा की सराहना करते हुए इस आयोजन को सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने वाला बताया।
विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार ने सभी अतिथियों एवं कवियों का अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रप्रेम और साहित्यिक संस्कारों का विकास होता है।
समारोह में उपस्थित श्रोताओं ने कवियों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और आयोजन को अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी बताया।
