रमेश रानी अग्रवाल हाई स्कूल मुज़फ़्फ़रपुर मे एमडीडीएम कॉलेज के बीएड इकाई से अभ्यास शिक्षण के लिए आई छात्रा का अभ्यास शिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने पर की गयी विदाई समारोह का आयोजन

Breaking news

महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर के बीएड इकाई के द्वितीय वर्ष की छात्रा का चार महीने के अभ्यास शिक्षण कार्यक्रम रमेश रानी अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं सफलता पूर्वक आज संपन्न हो गया। इस अवसर पर आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यवेक्षक डॉ सुमंत कुमार शुक्ला ने द्वीप प्रज्वलित कर किया साथ ही उन्होंने सभी छात्राध्यापिकाओं को आने वाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं छात्रा ने उसमे आये सभी अतिथियो का स्वागत गान गा कर अभिनंदन की वहीं मंच का संचालन अरुणा श्री ने की तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन मधु ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे विद्यालय की प्रचार्या पुष्पा कुमारी रही इस अवसर पर विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्चियाँ ने एक से एक नृत्य कला और कुछ अपनी वक्तव्य रखीं तो वहीं उसमे आये अतिथियों ने भी अपनी अपनी वक्तव्य रखी और सभी ने उन सभी होने वाली अध्यापिका के उज्जवल भवीष्य की कामना की साथ ही उसमें आये अतिथियों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए उन सभी अध्यापिका ने सम्मानित किया वहीं अतिथियों ने भी उन सभी की हौसला अफ़ज़ाई के लिए उन सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया उसके बाद रास्त्रगान से सभा की समाप्ति की गयी इस अवसर पर डॉ रंजीत, डॉ श्रीनिवास सुधांशु, प्रो रवि शेखर, डॉ मनोज,डॉ रवि कुमार सहित विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा, रचना, राजेश, अमिटकांत, अभय,सहित उसमे शामिल अंशु, अरुणा, काजल, नूतन, मौसम, रुचिता, मधु, माला, अनामिका, शिरिष्टि, नूतन निधि, शालिनी, तुबा, सुभ्रा, अनिता, स्वाति, आदिति, पूजा, अंजलि, रिचा, सौम्या,ब्यूटी, स्वाति,, प्रीति,पूनम, सहित छात्रा, मे प्रकीर्ति, नूपुर, स्नेहा, जानवि, अनंन्या सहित काफी संख्या मे छात्रा मौके पर मौजूद थी।