
रिपोर्टर पंकज कुमार
इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भजन–कीर्तन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कीर्तन के दौरान मंदिर परिसर पूर्ण रूप से भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत रहा। श्याम बाबा के मधुर भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचते–गाते नजर आए और पूरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान श्री खाटू श्याम जी की आराधना की तथा परिवार, समाज और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी परशुराम शर्मा जी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्रीमान अनिल चौहान जी की उपस्थिति में कीर्तन को विधिपूर्वक पूर्ण कराया गया। दोनों ने एकादशी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को धर्म और भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
