चंपारण की खबर::प्रेस क्लब की बिल्डिंग पत्रकारों को हस्तगत कराएं : सौरभ जोरवाल

Breaking news News बिहार


प्रेस क्लब, मोतिहारी ने कहा “ऐतिहासिक फैसला”


मोतिहारी, दिनेश कुमार।


वर्षों से चीर परिचित लंबित पत्रकार के मांगों को डीएम सौरभ जोरवाल ने अपने ऐतिहासिक फैसले से पत्रकारों को हस्तगत करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि आज  “प्रेस क्लब मोतिहारी” का एक शिष्टमंडल  जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रेस क्लब की बिल्डिंग पत्रकारों को हस्तगत कराने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी  ने पत्रकारों की मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पत्रकार भवन को तत्काल प्रभाव से खाली कराकर उसे “प्रेस क्लब मोतिहारी” को एक सप्ताह के अंदर सौंप दिया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी कार्यालय प्रेस भवन में चल रहा है, उसे दूसरी जगह स्थानांतरित करने की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाय। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी के इस त्वरित फैसले पर उनको साधुवाद दिया।
जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष को आईपीआरडी का ग्रुप एडमिन भी बना दिया। ताकि जो सही मायने में पत्रकार है उनको ग्रुप में जोड़ने में कठिनाई नहीं हो । प्रेस क्लब और जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से इस बात पर भी सहमति बनी कि वरिष्ठ पत्रकारों की एक कमिटी बनायी जाए जो वास्तविक रूप से सक्रिय पत्रकारों की पहचान करें। जिससे आपसी सामंजस्य कायम रखा जा सके। साथ ही यह भी सहमति बनी कि प्रत्येक महीने में एक एक कार्यशाला आयोजित की जय और उसमें नए पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के साथ सम-सामयिक विषयों एवं एथिक्स ऑफ जर्नलिज्म पर भी चर्चा हो। प्रेस क्लब के इस शिष्टमंडल में संजय कौशिक, राजन दत्त द्विवेदी, राजन  द्विवेदी, ज्ञानेश्वर गौतम, सचिन पांडे, कैलाश गुप्ता अविनाश कुमार,नरेंद्र झा सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
वहीं इस उपलब्धि और जिलाधिकारी के लिए प्रेस क्लब, मोतिहारी के अध्यक्ष संजय कौशिक, सचिव राजन दत्त द्विवेदी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र झा और राकेश कुमार को एनयूजे, बिहार के प्रदेश कार्यक्रम अध्यक्ष शिव कुमार यति,  एनयूजे के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु पांडे, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा, गरीब दर्शन समाचार पत्र के संपादक दिग्विजय भारतद्वाज, एसके लाइव के संपादक सतीश कुमार मिश्रा, रत्नेश कुमार, अमित सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।