पुलिस की मिली बड़ी सफलता, वाहन चेकिंग में पिकप भान से अंग्रेजी शराब बरामद।

Breaking news News बिहार



पिकप भान सहित एक शराब कारोबारी गिरफ्तार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के हुलासग॑ज थाना द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां एक पीकप भान में बनाएं गए तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को भनक लगी थी कि एक पीकप भान के तहखाना में छुपा कर विदेशी शराब लाई जा रही है।इसी क्रम में जहानाबाद की ए एल टी एफ एवं हुलासग॑ज थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से इस्लामपुर रोड में ग्राम लाट के सामने वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था, कि इसी बीच एक पीकप भान को रोककर जांच की गई तो,पीकप भान में बनाई गई तहखाना में 1620 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार पिकप भान सहित एक शराब कारोबारी को भी गिरफतार कर थाना लाया गया।
वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफतार शराब कारोबारी बैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पानापुर कयाम निवासी सुरेश पासवान के पुत्र आकाश कुमार बताया गया है। वहीं उन्होंने बताया की कुल पिकप भान से बरामद अंग्रेजी शराब 342-945 लीटर जप्त किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।