
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम गुलाबगंज में एक जमीन पर से अतिक्रमण मुक्त करने पर ग्रामीणों द्वारा काफी बवाल हों गया,और देखते देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। फलस्वरूप ग्रामीणों एवं पुलिस में रोड़ाबाजी हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।रोड़ाबाजी से पुलिस वाहन सहित एक पुलिस के जबान को हल्के चोट लगने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रैयत अशोक कुमार शर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय पटना में एक याचिका दायर किया गया था, उसमें उल्लेख किया गया था कि कुछ लोगों द्वारा हमारे जमीन पर अबैध रुप झोपड़ी देकर सब्जी,चाय नास्ता सहित अन्य समान बेचा जा रहा है। फलस्वरूप उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी ने परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार को दणडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार परिवहन पदाधिकारी बुलडोजर एवं पुलिस बल के साथ जमीन खाली कराने एवं समतल कराने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया,और कहा गया कि यह जमीन गौलक्षमी के नाम पर हैं। परंतु जमीन पर बुलडोजर चलते देख ग्रामीणों द्वारा बुलडोजर को रोकने का प्रयास किया गया,और बड़ी संख्या में महिला पूरुष एकत्रित हो गए, फलस्वरूप बात बढ़ गई,और देखते देखते ईंट पत्थर की बरसात हो गई। जिससे पुलिस वाहन तथा एक पुलिस कर्मी को हल्के चोट लगी, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
स्थित भाप परिवहन पदाधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की, जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अतिरिक्त बल घटना स्थल पर पहुंचे,तब कही मामला शांत हुआ।और गुलाबगंज बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।
हालांकि अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर नुजहत एवं थाना अध्यक्ष राहुल कुमार भी मौके पर मौजूद थे।
वहीं मामला शांत होने पर रोड़ेबाजी में शामिल होने के संदेह पर सात महिला एवं सात पुरुष को हिरासत में लिया गया है, तथा सभी को शकूराबाद थाना में पुछताछ किया जा रहा है।
हालांकि इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष से जानकारी नहीं दी जा रही है, परंतु पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला सहित 14 लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है।
