ननौता/ सहारनपुर/ उत्तर प्रदेशकरंट की चपेट में आकर गोवंश की मौत, लोगों में रोष*

Breaking news News उत्तरप्रदेश


ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार

नानौता। सहारनपुर रोड स्थित बाला जी विहार कॉलोनी में एक बिजली के खंभे में अचानक करंट आ जाने से एक गोवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भारी रोष देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि खंभे में पहले से ही करंट उतर रहा था, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। करंट की चपेट में आते ही गोवंश ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और खंभे की तुरंत मरम्मत की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो