पशु के लिए हरा चारा लाने गई महिला को बिजली की तार ने लिया अपने आगोश में।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग की लापरवाही से जिले में एक सप्ताह में दो महिलाओं की घटना का शिकार हो चुकी है। ताज़ा मामला जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम डहरपुर में एक महिला की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से होने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घोषी थाना क्षेत्र ग्राम डहरपुर निवासी बि॑दा देवी उम्र करीब 45 वर्ष आज सोमवार को पशु के लिए हरा चारा लाने बधार में गई थी। महिला ज्योंहि एक ट्रांसफार्म के पास से गुजर रही थी कि अचानक अर्थि॑ग की तार की चपेट में आ गई।अर्थि॑ग की तार में बिजली प्रवाहित होने के फलस्वरूप महिला वही गिर गई। बताया जाता है कि महिला बिजली के चपेट में आने से वहां पर धुआं निकलते देख ग्रामीण दौड़कर आये तो देखा कि महिला काफी झुलस गई है।आनन फानन में बिजली की कर॑ट को किसी तरह लाइन काटा और घायल महिला को गोड़सर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही परिजनों में चित्कार मच गया, परिवार को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा की मांग किया है। यहां यह बता दें कि बीते दिनों परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव बिगहा मे दिनांक 21/3 को भी एक महिला की मौत 11000 वोल्ट की तार गिरने रहने के फलस्वरूप, बिजली की चपेट में आने से हो गई थी।