– किसान ने बोला, शिकायत पर प्रशासन नहीं कर रहा है अब तक कोई कार्रवाई
– अंचलाधिकारी से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक की शिकायत, कहीं से नहीं मिली राहत
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
अपराध का ग्राफ प्रदेश के हर जिले में शबाब पर है। इससे हर वर्ग बेहद परेशान है। अब तो सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने से भी पीड़ित को लाभ नहीं मिल रहा। ऐसे में पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। वैसे में अब मोतिहारी नगर निगम के वार्ड संख्या पांच का क्षेत्र भू माफिया के आतंक से त्रस्त है। ताजा मामले में एक भू माफिया ने किसान की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। यही नहीं कब्जा की गई जमीन पर रातों-रात सड़क भी बना डाली। इसकी शिकायत पीड़ित किसान शंभू प्रसाद साह ने पहले मुफसील थाना से की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह तो इस बात से भी दंग है कि पूरे मामले को उसने सीएम हेल्पलाइन पर भी डाला लेकिन वहां से भी उसकी फरियाद पर किसी ने गौर नहीं फरमाया। पीड़ित ने बताया कि बीते 2 फरवरी को रातों-रात उनकी गेहूं फसल को बर्बाद करते हुए सड़क बना डाला गया। पीड़ित किसान शंभु साह बताते हैं कि अधिकारियों से शिकायत करने पर वे तनिक भी ध्यान नहीं दिए। नतीजा दबंगों ने उनकी निजी भूमि पर रातोंरात कब्जा कर रास्ता बना दिया। वहीं उनके आधे खेत में ईंट का बेड़ ( दीवार) भी बना दिया। यही नहीं विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी करते हुए गोली मारने की धमकी भी दी गई। जबकि उनके एक बेटे रमेश को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इलाज के दौरान उसे फटे सर में आठ टांके भी लगे।
– सीएम हेल्पलाइन से भी नहीं मिली मदद
–
बताया जाता है कि इस संबंध में पीड़ित शंभु साह ने अपनी निजी भूमि पर हो रहे कब्जे की शिकायत जिले के आला अधिकारियो को देकर भू- माफियायो से पीछा छुडाने की गुहार लगाई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक उसे कोई भी मदद नहीं मिली है और ना ही कोई कार्रवाई हुई हैं । इधर पीड़ित किसान लगातार अपनी जमीन को कब्जा करने वालों से मुक्त कराने की मांग करते फिर रहे हैं। तो दूसरी ओर भूमि माफिया पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।