
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान मे जिला परिवहन कार्यालय, जहानाबाद द्वारा जनवरी माह मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अनेको गतिविधियों को आयोजित कर सड़क के मानकों से आमजनों को रूवरु कराया जा रहा है। आज इसी क्रम मे अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, जहानाबाद तेज नारायण राय ने कारगिल चौक से मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । वही साईकिल रैली मे शामिल लोगों को सडक सुरक्षा के मानकों की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही अपर समाहर्ता ने सडक सुरक्षा माह के अवसर पर जन जन तक सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा ज़ारी गाईड लाइन की जानकारी दी गई।
इस मौके पर अपर समाहर्ता ने बताया गया कि जन जन को सडक सुरक्षा की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ का परिचालक दिनांक 06 जनवरी, 2026 से दिनांक 31 जनवरी, 2026 तक जहानाबाद जिले के सभी पंचायत/टोलों में किया जा रहा है।

वही जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर दिनांक 03 जनवरी, 2026 से दिनांक 31 जनवरी, 2026 तक सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेकों गतिविधियां आयोजित किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय के साथ साथ जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार, सिविल सर्जन, जहानाबाद डॉ. मीना कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, होमा इरफ़ान, वरीय उप समाहर्ता सुश्री नेहा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह, मोटर यान निरीक्षक ब्रजकिशोर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
