
– विकसित के ‘भारत- जी राम जी’ कानून को लेकर विपक्ष कर रहा है दुष्प्रचार
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
स्थानीय सर्किट हाउस में आज प्रेस वार्ता करते हुए सांसद पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम केंद्र के हर अच्छे और जनकल्याणकारी कामों का विरोध करना है। विपक्ष विकसित भारत- जी राम जी कानून को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है। वास्तविकता यह है कि इस कानून से रोजगार बढ़ेगा।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प तब तक पूरा नहीं होगा जब तक गाँव विकसित नहीं होंगे। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार गांव को विकसित करने के उद्देश्य से पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि विकसित ‘भारत जी रामजी’ कानून गांवों, श्रमिकों और किसानों के हित को देखते हुए लाया गया है। इस योजना से गाँव विकसित बनेंगे। मनरेगा जो भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहता था। इस कानून में मनरेगा की कमियों को दूर किया गया है। विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मनरेगा कानून में बदलाव किया गया है।पहले जहाँ मनरेगा में श्रमिको को मजदूरी भुगतान के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। वही अब इस कानून में सप्ताहिक मजदूरी भुगतान का प्रावधान किया गया है
उन्होंने कहा कि उक्त योजना में राम शब्द है और भगवान श्रीराम के नाम से भी विपक्ष को तकलीफ हो रही है।
मौके पर पूर्व मंत्री सह हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, बिहार मत्स्य आयोग अध्यक्ष ललन सहनी, मोतिहारी नगर निगम के उपमेयर डॉ॰ लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रमेश पासवान, जदयू के वरीय नेता दीपक पटेल एवं अन्य नेतागण मौजूद रहे। यह जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार गुप्ता ने दी है।
