
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी ने जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर के प्रकोप से सरकारी एवं निजी स्कूल आगामी 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश निर्गत किया है।
जिला पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 26/ विधि दिनांक 8/1/26 के आदेश के आलोक में निर्देशित किया है कि जिले में अभी भी कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर जारी है।सुबह एवं शाम में अत्यधिक ठंड रहने के कारण बच्चों को प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए आगामी 11 जनवरी तक वर्ग आठ तक के सभी निजी एवं सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। वही वर्ग 9 से उपर के बच्चों का विद्यालय सुबह 10/30 से शाम 3 बजे तक रहेगा।इसका अनुपालन शत् प्रतिशत करना निजी/सरकारी स्कूल को दायित्व है।
