रिर्पोट अरविंद कुमार
अरवल जिला पदाधिकारी, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा आज नगर परिषद,अरवल में आयुष्मान कार्ड के निर्माण को लेकर स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें राशन कार्ड धारकों के परिवार के सभी सदस्यों को ₹500000 तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मी हमारे जीवन के एक अभिन्न अंग हैं एवं स्वच्छता कर्मियों की बीमार पड़ने की आशंका सबसे अधिक होती है अतः इस परिपेक्ष्य में यह जरूरी है कि सभी स्वच्छता कर्मियों एवं उनके परिवारों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाया जाए । इसी क्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड कल तक बनवा दिया जाए ।ज्ञात हो कि जिले में 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड का निर्माण एक मिशन मोड में चल रहा है तथा जिला प्रशासन की कोशिश है की सभी लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित कर लिया जाए। आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु राशन कार्ड में लाभार्थी का नाम होना आवश्यक है तथा राशन कार्ड की टैगिंग आधार कार्ड से होनी अति आवश्यक है। इन दो मानकों पर खड़े उतरने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सकेगा। मौके पर सिविल सर्जन अरवल,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरवल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, विशेष कार्य पदाधिकारी अरवल, के साथ अन्य लोग मौजूद थे