महिलायें और बच्चों के साथ-साथ पुरुषों को भी पोषण के प्रति जागरूक होना चाहिए: डी एम

Breaking news

अरवल अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा 2024 का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इंडोर स्टेडियम, अरवल में किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर सेविकाओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आवश्यक पोषण संदेश एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया। जी०एन०एम० ए०एन०एम० कॉलेज के छात्राओं के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाषण एवं गीत के माध्यम से लोगों को बेटा एवं बेटी के प्रति सामान सोच, अवसर, व्यवहार इत्यादि लाने को लेकर अपील किया गया। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चियों की माताओं को बेबी कीट एवं स्वस्थ्य बालक एवं बालिका स्पर्धा अन्तर्गत उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगो को जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण के प्रति सजग रहने एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की प्रतिशता को बढ़ाने के लिए शपथ भी दिलाया गया। मौके पर महादलित टोले की किशोरी एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता कीट का वितरण भी जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
मौके पर जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामना देते हुए यह बताया कि पोषण के प्रति लोगों को पोषण पखवाड़ा में हीं नहीं वल्कि पूरे साल सभी को पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसमें महिलायें और बच्चों के साथ-साथ पुरुषों को भी पोषण के प्रति जागरूक होना चाहिए। गर्भवती माताएँ की देख-भाल में पुरुषों को भी आगे आना चाहिए।
इस वर्ष पोषण पखवाड़ा 09-23 मार्च 2024 के लिए ” पोषण भी पढ़ाई भी” थीम अंतर्गत पोषण के साथ प्रारंभिक शिक्षा और बाल्यावस्था देखभाल के तहत 3-6 वर्ष के बच्चो का सर्वांगीण विकास और स्कूल जाने से पहले की तैयारी करने हेतु जागरूक किया जायेगा। पारंपरिक और स्थानीय आहार विधि को अपनाने हेतु जागरूक करना एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ को बेहतर करने और शिशु, बच्चो के आहार संबंधित व्यवहार का अभ्यास करने हेतु भी जागरूक किया जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करने के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण परामर्श केन्द्र सह मिलेट रेसिपि प्रतियोगिता एवं रंगोली का निरीक्षण किया गया साथ हीं यह भी निदेशित किया गया कि मिलेट रेसिपि को अपनाने के लिए सेविकाएँ अपने क्षेत्र में भी लोगो को जागरूक करें
अंत में पोषण जागरूकता रथ (LED Van) को जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता हेतु रवाना किया गया।