जहानाबाद के उत्तरी गाॅधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ आयोजन।

Breaking news News बिहार



बाल कृष्ण के मनमोहक रुप में नजर आए बच्चे।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद– स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी दिव्य छटा बहुत ही मनमोहक दिख रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे हर जगह सिर्फ राधा और कृष्ण ही मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार की ओर से भगवान श्री राधे- कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं के बालक-बालिकाओं ने राधा कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने अपने आकर्षक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। ऐसा लग रहा था मानो हर जगह राधा कृष्ण के स्वरूप हों। इस दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को इसका महत्व बताया साथ ही साथ उन्होनें कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों को अपने धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने का काम करता है। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि कृष्ण जन्मोत्सव हम सनातनों के लिए बहुत ही उमंग का त्यौहार है जिसे हम सब अपने घरों में और मंदिरों में धूमधाम से मनाते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, शिक्षक गोविंदा गुप्ता, हिमांशू राज, मयंक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।