
फुलवारी शरीफ. नगर परिषद फुलवारी शरीफ के कार्यालय में शनिवार को निर्वाचित मंडल की मासिक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति मो. आफताब आलम ने की और संचालन नगर पदाधिकारी ने किया. बैठक में विधायक गोपाल रविदास भी मौजूद रहे.बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई और विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. बिहार नगर पालिका अधिनियम, 2007 के तहत प्रत्येक वार्ड में वार्ड समिति गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसके अध्यक्ष संबंधित वार्ड के पार्षद होंगे.

पथ प्रकाश अधिष्ठान के लिए योजना स्वीकृत की गई. सर्वसम्मति से तय किया गया कि टमटम पड़ाव का नाम अब ‘एकता चौक’ होगा. विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्य कराने पर सहमति बनी.विधायक गोपाल रविदास की अनुशंसा पर 14 सड़कों के निर्माण और 10 हाई मास्क लाइट लगाने की योजना पर भी चर्चा की गई. बैठक में नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.