महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जन्म जयंती के अवसर अयोजित सत्य सनातन वैदिक धर्म प्रचार यात्रा के द्वारा जिले में किया गया कार्यक्रम।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आर्य समाज की प्रादेशिक प्रबंधकारनी संस्था बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के तत्वाधान में आयोजित सत्य सनातन वैदिक धर्म प्रचार यात्रा जो बिहार राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडों से होकर गुजरते हुए दिनांक 30/07/2024 को जहानाबाद मुख्यालय में प्रवेश किया । जहां जिले में मुरलीधर इंटर विधालय में छात्र छात्राओं को चरित्र निर्माण की शिक्षा देते हुए आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी जरैल मधुवनी के संचालक आचार्य सुशील आर्य एवं आचार्य योगिराज आर्य नशा मुक्ति का संदेश दिया तथा बताया कि किसी भी प्रकार का दूर्व्यसन मनुष्य को शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान पहुंचाता है साथ ही इसका प्रभाव उसके पूरे परिवार तथा उसके आने वाले पीढ़ी पर पड़ता है।


इसके बाद आज दिनांक 31/07/2024 को इंडोर स्टेडियम मलहचक जहानाबाद में योग करवाया तथा स्वामी दयानंद के विचारों से अवगत कराया । डीएवी स्कूल में प्रातः देव यज्ञ एवं सत्य सनातन वैदिक धर्म के आदर्शों से अवगत करवाया और महर्षि दयानंद के विचारों से प्रेरणा लेने को कहा । इसके बाद जिला पदाधिकारी, एसपी, डीडीसी, एसडीओ, कला संस्कृति पदाधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष इत्यादि पदाधिकारी से मिल कर महर्षि दयानंद सरस्वती जी द्वारा रचित अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश प्रदान किया तथा महर्षि दयानंद के विचारों से अवगत कराते हुए बताया कि महर्षि दयानंद के विचारों पर चल कर समाज से ढोंग पाखंड आडंबर, समाज में फैली हुई कुरीति और उससे बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है । इस अवसर पर आर्य समाज जहानाबाद के उप मंत्री विनोद चंचल प्रधान अजय आर्य, वेद प्रकाश आर्य, नवीन आर्य, योग शिक्षक राकेश कुमार एवं अन्य आर्यजन उनके साथ उपस्थित थे।
यह सत्य सनातन वैदिक धर्म प्रचार यात्रा जो पिछले वर्ष 22मार्च 2023 में आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी जरैल मधुबनी से प्रारंभ हुआ था । अब तक इस यात्रा में 35 जिले में कार्यक्रम हो चुके हैं जहानाबाद जिला 36 में जिला के रूप में है । जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार के प्रत्येक जिले एवं प्रखंडों से होकर गुजरते हुए प्रत्येक जिले के पदाधिकारी, आमजनों एवं स्कूलों में जाकर महर्षि दयानंद के 200वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके विचारों से अवगत करवाना एवं समाज में फैली कुर्तियां को दूर करने के लिए जन जागरण करना है। इस यात्रा का समापन समारोह 14 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी, जरैल मधुबनी में होगा ।